चिकित्सक दिवस एवं वृक्ष गंगा अभियान पौधारोपण कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में डिवाइन ग्रुप दिया जीपीएम द्वारा 12 चिकित्सकों का किया गया सम्मान,

Under the Doctor's Day and Vriksha Ganga Abhiyan plantation program, 12 doctors were honored by Divine Group Diya GPM at Community Health Center Pendra,

पेंड्रा/संजय ठाकुर– –गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन ग्रुप दिया जीपीएम के द्वारा दिया छत्तीसगढ़ के आवाहन पर 1 जुलाई चिकित्सक दिवस एवं वृक्ष गंगा अभियान पौधारोपण कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में डिवाइन ग्रुप दिया जीपीएम के द्वारा 12 चिकित्सकों का सम्मान किया। कार्यक्रम जिला संयोजक दिया जीपीएम कंचन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार साहू ब्लॉक समन्वयक गोलवती उइके ने सभी चिकित्सकों का सम्मान चंदन तिलक और पुष्प गुच्छ देकर किया मंडल की ओर से सभी चिकित्सकों को भेंट स्वरूप पौधे भी प्रदान किए गए इस मौके पर पेंड्रा स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख चिकित्सक बीएमओ डॉ ए. आई.मिंज ने संबोधित करते हुए कहा कि ।सेवा और संस्कार जीवन का महत्वपूर्ण अंग है प्रत्येक व्यक्ति को समाज कल्याण जन कल्याण के लिए आगे आकर आदर्श स्थापित करना चाहिए । हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए दया, करुणा ,सहानुभूति और संकल्प लेकर सेवा के मार्ग में आगे बढ़ना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन करते हुए मथुरा सोनी ने भी बताया कि 1 जुलाई का यह चिकित्सक दिवस महान चिकित्सक विधान चंद्र राय की स्मृति में मनाया जाता है जिनका जीवन बिना स्वार्थ सेवा के मार्ग में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है ।इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा परिसर में पौधारोपण भी किया गया जिसमें अशोक आदि के पौधे लगाए गए ।

दिया संगठन के प्रमुख सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे जिसमें जिला संयोजक कंचन सिंह , जिला कोषाध्यक्ष आनंद कुमार साहू, ब्लॉक समन्वयक गोलवती उइके , ओम प्रकाश बलभद्र , संरक्षक मथुरा सोनी, राम बहादुर सिंह जिला सदस्य, मूलचंद कुशराम, अंजलि पटेल, सुनीता रजक, श्वेता मिश्रा, एस के नायक शिक्षक , मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

पेंड्रा स्वास्थ्य केंद्र के इन चिकित्सकों का हुआ सम्मान मुख्य चिकित्सक डॉ ए . आई मिंज , डॉक्टर किशोर तांडी, डा दीक्षा उददे, डा. रेहान अली , डॉ स्वप्निल सिंह, आयुर्वैदिक आयुष विभाग से डॉक्टर वागीशा मेहर, डॉ शिवेंद्र त्रिपाठी , एवं डॉ. पारस जैन ,डॉ आशुतोष पाठक , डॉ कामना पाठक , डॉ विनायक कोसले, डॉ धर्मवीर मरकाम, आदि का सम्मान डिवाइन ग्रुप दिया की ओर से किया गया ।

Related Articles

Back to top button