कांग्रेस ने किया आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम, भाजपा सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी:गौरैला पेंड्रा मरवाही

Congress did economic blockade and road blockade, loud sloganeering against BJP government and ED: Gaurela Pendra Marwahi

 

गौरैला पेंड्रा मरवाही/संजय सिंह

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. के.के. ध्रुव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने रानी दुर्गावती तिराहे पर चक्का जाम कर सड़क पर बैठकर भाजपा सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।कांग्रेस का आरोप है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार किया है, जिसका वे पुरजोर विरोध करते हैं। कांग्रेस का कहना है कि ईडी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है, जबकि भाजपा शासित केंद्र और प्रदेश सरकार में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अडानी के हाथों बिक चुकी है और जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है।इसके साथ ही, जिले में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने पेंड्रारोड स्थित विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों ने 15 दिनों के भीतर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के बाद भी अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनी रही, तो कांग्रेस जिले में शहर बंद का आह्वान करेगी।

Related Articles

Back to top button