करंट की चपेट में आने से TI की हुई मौत,करंट प्रवाहित खुले तार की चपेट में आने से हुआ हादसा, क्षेत्र में शोक की लहर
TI died due to electrocution, accident happened due to coming in contact with live wire, wave of mourning in the area

अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में करंट की चपेट में आने से एक थाना प्रभारी की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया। घटना सीतापुर के ग्राम सुर बखरीपारा का है।
जानकारी के अनुसार, रामसाय पैंकरा छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। रविवार सुबह करीब 11 बजे वे घर का सीपेज ठीक कराने के दौरान जरूरी सामान लेने अपने पुराने घर गए थे। पुराना घर होने के कारण वहां रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसी दौरान वे वहां लटक रहे करंट प्रवाहित खुले बिजली तार की चपेट में आ गए। काफी समय तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए पुराने घर पहुंची।
वहां पहुंचकर पत्नी ने देखा कि रामसाय का हाथ बिजली के तार से चिपका हुआ है और वे जमीन पर गिरे पड़े हैं। आनन-फानन में उन्होंने झाड़ू की मदद से तार को अलग किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। करंट की चपेट में आने से रामसाय की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिजनों के बीच रामसाय की सादगी और कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा हो रही है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।