ओवरब्रिज एप्रोच रोड को अंबेडकर चौक तक सीधा करने की पहल जाम से मिलेगी राहत, आम लोगों को होगा फायदा
Initiative to straighten the overbridge approach road to Ambedkar Chowk Relief from traffic jams and benefit the public

सूरजपुर/कौशलेंद्र यादव। जीएम ऑफिस के सामने कुमदा कॉलोनी की ओर बन रहे ओवरब्रिज के एप्रोच रोड को अंबेडकर चौक तक सीधा करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी और भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी से भाजपा नेता अनूप सिन्हा ने चर्चा की। सांसद श्री महाराज ने तत्काल बिलासपुर मंडल के रेल प्रबंधक से फोन पर बात कर सड़क की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और आवश्यक सुधार कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि रोड सीधा होने से लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी और लंबे समय से बनी जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, दीपेंद्र सिंह, सतीश तिवारी, पार्षद बउआ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।