एनएच-43 की बदहाल सड़क को लेकर आक्रोश, जिला पंचायत सदस्य ने दी चक्का जाम की चेतावनी
Anger over the bad condition of NH-43 road, district panchayat member warned of road blockade

सूरजपुर/कौशलेन्द्र यादव : राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-43) के सिलफिली बटालियन से कालीघाट मार्ग की दयनीय स्थिति ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गड्ढों से पटी इस सड़क की मरम्मत के लिए जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने कलेक्टर एस. जयवर्धन से मुलाकात की और एक सप्ताह के भीतर सड़क ठीक न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी। उक्ताशय पर नरेंद्र यादव ने बताया कि इस मार्ग की खस्ताहाल स्थिति के कारण दुकानदारों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों में भरे कीचड़ और पानी की छीटें दुकानों में घुस रही हैं, जिससे दुकानदारी प्रभावित हो रही है। गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालक आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि हादसों पर रोक लग सके। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की इस उदासीनता पर अब सवाल भी उठने लगे हैं। क्या सड़क की मरम्मत का टेंडर केवल कागजी खानापूर्ति बनकर रह गया है..? क्या लोगों की परेशानियों का कोई स्थायी समाधान निकलेगा..? फिलहाल, सूरजपुर की जनता जवाब का इंतजार कर रही है।
हर साल लाखों के टेंडर, फिर भी हालत जस की तस
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शासन हर वर्ष सड़क की मरम्मत के लिए लाखों रुपये का टेंडर निकालता है, लेकिन धरातल पर काम नजर नहीं आता। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी सड़कों की जांच कर ठेकेदारों को मरम्मत का जिम्मा सौंपते हैं, लेकिन गड्ढों में महज गिट्टी का चूर्ण डालकर खानापूर्ति कर दी जाती है। इस लापरवाही के चलते सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
सड़क की बदहाली से त्रस्त ग्रामीणों और दुकानदारों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो वे मजबूरन आंदोलन करेंगे। जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव ने कलेक्टर को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में सड़क की स्थिति नहीं सुधरी तो चक्का जाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।