कतार में खड़ी कार को पीछे ट्रक ने मारी टक्कर,3 वाहन आपस मे टकराये,रफ्तार पर नही रहा यातायात पुलिस का नियंत्रण:कोंडागांव
A truck hit a car parked in a queue from behind, 3 vehicles collided with each other, traffic police had no control over the speed: Kondagaon

कोंडागांव/दीपक वैष्णव; –
फिर दिखा यातायात का कुम्भकर्णी नींद,लगातार हो रहा हादसा पर अब तक नही जागे यातायात अधिकारी
कोंडागांव – छत्तीसगढ़ लाइफ लाइन नेशनल हाइवे से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 में आये दिन हादसे होते नजर आ रहे है मगर जिम्मेदार अधिकारी अब भी कुम्भकर्णी नींद में है आज भी एक ऐसा हादसा देखने को मिला जहाँ कतार में लगी चार चक्का वाहन को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे चार चक्का वाहन सामने खड़ी ट्रक से जा टकराई,हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई मगर हादसे से गाड़ी के परखज्जे उड़ गए।
लगातार देखा जा रहा है कि तेज स्पीड का कहर लगातार देखने को मिल रहा है बस चालकों द्वारा स्पीड गवर्नर निकाल कर तेज रफ्तार वाहन चलाया जाता है साथ ही जानवरो की तरह यात्रियों को बैठाया भी जाता है एक बर्थ में 2 को बैठाने की जगह 6 से 7 यात्रियों को बैठा कर यात्रा कराई जाती है
अगर ऐसे हादसे होने से पहले ही जिम्मेदार द्वारा सटीक चेकिंग व यातायात नियमों के ऊपर काम किया जाता तो शायद लगातार हो रहे हादसे होने कम हो जाते ।
जिस प्रकार दंतेवाड़ा यातायात पुलिस एस्ट्रा वाहन में लगे लाइट,ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग,ब्लैक फ़िल्म, बिना हेलमेट में कार्यवाही कर रही शायद इसी प्रकार कोंडागांव यातायात भी कार्य करता तो हादसों में कमी आ सकती है ।