ऊंची व मनमोहक चोटी पर मौत की गूंज आमामोरा वॉटरफॉल में युवती की लाश मिलने से मची सनसनी
Echo of death on a high and beautiful peak, sensation created by finding the dead body of a girl in Amamora waterfall

मैनपुर/रूपेश साहू – गरियाबंद जिले के अंतर्गत आमामोरा ओढ क्षेत्र भले ही दूर्गम पहुंचविहीन है लेकिन इस वनांचल क्षेत्र की खुबसूरती इन दिनों पूरे शबाब पर है इस क्षेत्र के जंगल में आधा दर्जन से अधिक मनमोहक जलप्रपात स्थित है जहां बमुश्किल पहुंचा जाता है फिर भी धीरे धीरे पर्यटको का आना जाना इस क्षेत्र मे पहले की अपेक्षा बढ गया है आज एक बड़ी व हृदयविदारक खबर इसी उंची व मनमोहक चोटी पहाड़ी से निकलकर सामने आ रही है जहां एक युवती का शव जलप्रपात के नीचे पानी मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। फिलहाल युवती का शिनाख्त आमामोरा निवासी कु ललीता भुजिया पिता पदमन भुजिया उम्र 19 वर्ष के रूप हुई है और पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई र्ह। पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता पदमन भुजिया पिता स्व नायकु भुंजिया उम्न 44 वर्ष निवासी आमामोरा ने बताया कि मंझली लडकी कु. ललिता भुजिया जो कक्षा आठवीं तक पढी है जिसकी उम्र 19 वर्ष जो दिनांक 31.07.2025 को सुबह 08.30 बजे शौच जाने के लिये जा रही हूं कहकर घर से निकली थी जो दोपहर तक घर वापस नहीं आई है। आस पास पता तलास किया पता नहीं चलने पर मेरा बड़ा लडका मोहन भुजिया कारीपगार झरना तरफ जाकर देखने कु. ललिता भुजिया कारीपगार झरना के नीचे पानी में मृत अवस्था में पड़ा था मृतिका की मृत्यु संभवतः शौच के दौरान पैर फिसलने के कारण कारी पगार झरना में करीबन 250 फिट झरने में गिरने से पानी में डुबने के कारण सिर पैर में चोट लगने से मृत्यु होना प्रतीत होता है।
कि रिपोर्ट पर देहाती नालसी मर्ग इंटीमेशन कायम कर मर्ग जांच पर लिया गया कायमी की सूचना मान, एस डी.एम. महोदय को भेजी जाती है। मोबाईल से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मैनपुर हमराह स्टॉफ के साथ ग्राम आमामोरा पहुंचकर सूचक पदमन भुजिया से मिल सरपंच, उपसरपंच व ग्राम मुखिया के साथ घटना स्थल कारीपगार जलप्रपात (झरना) के नीचे गया, वहां पर जाकर देखा मृतिका को पानी से बाहर निकालकर रखा था, सूचक का रिपोर्ट पर बिना नम्बरी मर्ग क्र. 00/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया, शव पंचनामा कार्यवाही कर मृतिका की शव को पोस्टमार्डम के लिए मैनपुर चिरघर लाया गया जहां पोस्टमार्डम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है।