अवैध रूप से पाए जाने पर 92 नग पाव गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा जप्त:गौरैला पेंड्रा मरवाही

92 pieces of Paav Goa Whiskey foreign liquor seized after being found illegally: Gaurela Pendra Marwahi

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही/संजय ठाकुर– आबकारी वृत्त मरवाही की टीम द्वारा रविवार को गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम धोबहर में प्रेमा सोनी के आधिपत्य से मध्य प्रदेश राज्य की अवैध शराब 92 नग पाव कुल मात्रा 16.560 बल्क लीटर गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। जप्ती की कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, मुख्य आरक्षक सुधीर मिश्रा, आबकारी आरक्षक प्रकाश सिंह ठाकुर द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button