आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत मैनपुर में संकुल स्तरीय वार्षिक आमसभा का आयोजन
Organizing cluster level annual general meeting in Mainpur under Livelihood Mission Bihaan

मैनपुर/रूपेश साहू – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित सामुदायिक भवन में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत निर्मल महिला संकुल संगठन द्वारा संकुल स्तरीय वार्षिक आमसभा एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मैनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मोहना नेताम, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपूत, अध्यक्षता जनपद सदस्य कुमारी बाई पटेल, विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती नदनी नेताम, सरपंच मैनपुर हनीता नायक, हरदीभाठा मालती कोर्राम, पुलिस विभाग से श्री गंगवार सर, बीओबी मैनपुर विजय सिंह, बीपीएम हेमंत तिर्की, एसी विजय रात्रे प्रमुख रूप से उपस्थिति थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में बिहान की बहनों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम के साथ-साथ बिहान मे जुड़े महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया तथा इसी आधार पर पूर्व में जो कार्य किए गए थे उसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाली बिहान की दीदीयो का सम्मान और प्रोत्साहन मेडल शील्ड के साथ सम्मानित किया गया और आगामी वर्ष के लिए उन्हेे प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत मैनपुर की अध्यक्ष मोहना नेताम ने कहा बिहान योजना महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की एक अनूठी योजना है इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है स्वरोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है आज महिलाएं कदम से कदम मिलाकर चल रही है। अतिथियों द्वारा निर्मल महिला ग्राम संगठन के कार्यों की सराहना किया गया पश्चात बिहान के दीदीयों ने अपनी अपनी सफलता की कहानी भी बताया। यह आयोजन 13 ग्राम पंचायत संगठन की बिहान समूह पदाधिकारी और कैडर दीदीओं द्वारा किया गया था जिसमें कार्यक्रम का संचालन पी.आर.पी रेवती मनहरे, क्लस्टर पदाधिकारी अध्यक्ष श्रीमती कुमारी बाई पटेल, सचिव रुक्मणी यादव, कोषाध्यक्ष लता ध्रुव, भगवती साहू, सोनिका सोनवानी, मोहनी साहू, डुमेश्वरी पटेल, ओमबाई सहित क्लस्टर के पदाधिकारी और अध्यक्ष सचिव पीआरपी सक्रिय महिला पशु सखी कृषि सखी एफ एल सीआर पी बैंक मित्र जी एम टी बीआर पी बड़ी संख्या में समूह की दीदीया उपस्थित थी।